बाबा राम रहीम के अनुयायी गरीब परिवार के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे कैसे की मदद

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक गरीब लड़की की शादी में जरूरत का सामान देकर की मदद


बुलन्दशहर : अनुपशहर बाबा राम रहीम के सेवादारों ने फिर एक बार इंसानियत का फर्ज निभाया है। बाबा राम रहीम के सेवादार हर एक मुसीबत में इंसानियत के मसीहा बनकर पहुंच जाते हैं। ऐसा ही फिर मंजर आज अनुपशहर के गांव सदरपुर में देखने को मिला ब्लांक भंगीदास पवन कुमार इंन्सा, ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु डा० संत गुरूमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा, कि पावन प्ररेणा पर चलते हुए अनुपशह ब्लांक कि साध-संगत ने एक गरीब बहन की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की सामान में 15 हजार रुपयें, सात साड़ी, चार जोड़ी पैट शर्ट के कपड़े, 56 बर्तन, एक जोड़ी पजेब, एक मिक्सी, देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु डा० संत गुरूमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा, ने हमें बताया है कि गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है। शिखा निवासी गांव सदरपुर ब्लॉक अनुपशहर और शिखा के परिजनों ने पूज्य गुरु व जिम्मेवारों का तहेदिल से धन्यवाद बोला है।