बुलन्दशहर : सीएएए को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में भड़की हिंसा के बाद यूपी के बुलन्दशहर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है बकायदा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने भारी पुलिस बल के साथ बुलंदशहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों से शान्ति बनाए रखने अफवाहें न फैलाने और सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ने डालने और शेयर न करने की अपील की है । हिंसा के बाद हाई अलर्ट के दौरान बुलन्दशहर को 9 जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित कर एहतियात के तौर पर मजिस्ट्रेटो की भी तैनाती कर दी गई है बुलन्दशहर में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में
बाकायदा शस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बता दें कि 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बुलन्दशहर में सीएए के विरोध में हिंसा भड़क गई थी।
बुलन्दशहर में हाई अलर्ट जारी