डग्गेमार वाहन चालकों की मनमानी के सामने कोतवाली पुलिस भी फेल नजर आई

 डग्गेमार वाहन चालकों के सामने प्रशासनिक व्यवस्थाएं हुईं फेल डग्गेमार वाहन चालकों की मनमानी को प्रशासन कर रहा अनदेखा 




शिकारपुर : अनूपशहर मार्ग व पहासू शिकारपुर मार्ग पर डग्गामार वाहनों की भरमार  प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन चालक अपने वाहनों में सवारियों को भूसे की तरह भरकर ले जाते हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ विभागीय अधिकारी क्यों कोई कार्रवाई नहीं करते है। कस्बा शिकारपुर अनूपशहर एवं पहासू शिकारपुर मार्ग पर दर्जनों डग्गामार वाहन चलते हैं, डग्गामार वाहन चालक अपने वाहनों की छतों पर बैठाने के साथ-साथ सवारियों को वाहनों की साइड में खड़ी कर ले जाते हैं। कस्बा शिकारपुर अनूपशहर व पहासू शिकारपुर मार्ग पर डग्गामार वाहनों की चपेट में आकर कई बार हादसे भी हो चुके हैं शिकारपुर अनूपशहर रोड़ पर डग्गामार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते डग्गामार वाहन चालक बेखौफ होकर अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। वहीं उधर कस्बे और क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालक भी छोटे-छोटे मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, स्कूल संचालकों ने अपने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए ऑटो रिक्शा ई रिक्शा लगाने के साथ-साथ ही बेकार वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, स्कूलों में लगी कुछ वैन गाड़ियों में गैस किट लगी हुई है कार चालक छोटे-छोटे मासूम छात्र छात्राओं को भूस कि तरह ठूस ठूस कर भरते हैं ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो वाहन चालक एक भी बच्चे को नहीं बचा सकता।
बुलन्दशहर एआरटीओ कभी-कभी कस्बे में आते जरूर हैं, लेकिन वह डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई नही करते है केवल ओवरलोड वाहनों के चालान कर वापस चले जाते हैं।
इस मामले में शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, का कहना है कि स्कूल संचालकों छात्र-छात्राओं को जो डग्गामार वाहनों से लाने ले जाने का काम कर रहे हैं
उन लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन आंनद निर्मल से इस सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन रिसीव करना उचित नही समझा क्या विभागीय अधिकारियों की आँखों पर पट्टी बंधी है।
शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार, से इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने एआरटीओ से कार्यवाही करने की बात कही है।
इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या अनदेखी या फिर मिलीभगत जिसके चलते आमजन के भविष्य से
हो रही खिलवाड़ । डग्गामार वाहन चालक बेखौफ होकर अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं।