डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक गरीब लड़की की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की

 बुलन्दशहर : बाबा राम रहीम के चेलों ने फिर एक बार इन्सानियत का फर्ज निभाया । है बाबा राम रहीम को जेल गए हुए दो साल होने को जा रहे हैं पर बाबा राम के अनुयायियों कि आस्था अभी कम नहीं है फिर आज सबदलपुर बुलन्दशहर में देखने को मिला जहाँ पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक गरीब लड़की की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की ब्लांक भंगीदास संजय इंन्सा, ने बताया कि पूज्य गुरु संत गुरूमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा कि पावन प्ररेणा पर चलते हुए बुलन्दशहर ब्लांक कि साध-संगत ने एक गरीब लड़की की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की सामान में बीस हजार रुपयें, 16 साड़ी, पांच जोड़ी पैट शर्ट के कपड़े, पांच बर्तन, देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया । ब्लांक भंगीदास संजय इंन्सा, ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु संत गुरूमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा, ने हमें बताया है कि गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है ज्योति पुत्री जसंवतसिंह निवासी गांव सबदलपुर ब्लांक बुलन्दशहर ने पूज्य गुरु व जिम्मेवारों का तहे दिल से धन्यवाद किया।