धोबी ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
शिकारपुर : डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़, की करतूत बर्दी धोने वाले धोबी की कमरे में बन्द कर की जमकर पिटाई, धोबी की आँख पर आई गम्भीर चोट यह प्रकरण पहुँचा सीओ विक्रम सिंह, के पास । पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार बर्दी की हनक में बेलगाम हुये डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, वर्दी की गर्मी में भूल गए मानवाधिकार के पाठ को भी कपड़े समय से न धोने पर दी गई धोबी को सजा। कप्तान साहब एक नजर इधर भी डालो।