बुलन्दशहर : दिल्ली हिंसा में मारे गए अशफाक हुसैन के घर पहुंचे आईजी ला एंड ऑर्डर ज्योति नारायण सिंह आईजी ला एंड ऑर्डर में दिल्ली में मारे गए मृतक अशफाक हुसैन के परिजनों की दी सांत्वना गांव वालों से की शान्ति बनाए रखने की अपील आईजी ला एंड ऑर्डर ने मृतक परिवार को दिया शासन के साथ होने का भरोसा बुलन्दशहर के साखनी में आज शाम को अशफाक का होना है अंतिम संस्कार।
दिल्ली हिंसा में मारे गए अशफाक हुसैन के घर पहुंचे आईजी