बुलन्दशहर : खुर्जा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खुर्जा नगर इकाई ने नगर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर पहुंचकर 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को चन्दन तिलक,पुष्पवर्षा व मीठाई खिलाकर कर शुभकामनायें दीं।
सुबह प्रथम पाली में हुए 10 वीं के पेपर से पहले तथा दोपहर द्वितीय पाली में हुए 12 वीं के पेपर से पहले कार्यकर्त्ता नगर की विभिन्न कॉलेजों क्रमश : जेएएस इंटर कॉलेज, एस एम जे ई सी इंटर कॉलेज, ए के पी इन्टर कॉलेज आदि कॉलेजों पर इस तरह के कार्यक्रम अभाविप ने किए जिला संयोजक दिवाकर चौधरी ने बताया की बुलन्दशहर जिले की विभिन्न इकाइयों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं अभाविप हमेशा छात्रहित से जुड़े कार्यों में लगा रहता है इसी क्रम में अभाविप का यह कार्यक्रम परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं में एक धनातमक ऊर्जा का प्रवाह संचारित होगा इस दौरान दिवाकर चौधरी, राकेश गुप्ता, विकास बेनीवाल, रोहित चौधरी, राहुल देव, हरकुश जादौन, नीता, नेहा, आरोही, रिंकू, नितिन, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को किया चन्दन तिलक