जनपद में एक मार्च से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की होगी शुरुआत "डीएम रविन्द्र कुमार

 बुलन्दशहर : जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद में दिनांक 1 मार्च से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा। अत: सभी अधिकारी शासन से प्राप्त माइक्रो प्लान के प्रारूप पर अपना प्लान तैयार कर 26 फरवरी तक सीएमओ कार्यालय में जमा करा दें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान के सफल संचालन के लिए अपने-अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का निर्वहन करें उन्होंने दस्तक अभियान के सम्बन्ध में कहा कि दिमागी बुखार तथा विभिन्न संचारी रोगों को रोकने के उपायों के अन्तर्गत प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर विभिन्न बीमारियों के बचाव तथा उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रत्येक घर तक पहुंचाएं उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान में पंचायती राज विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है बैठक में सीएमओ डॉ केएन तिवारी ने अभियान में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान को जनपद में सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग का अनुरोध किया बैठक में नोडल अधिकारी डॉ आरबी सिंह जिला मलेरिया अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित सहयोगी विभागों शिक्षा पंचायती राज नगर विकास पशुपालन कार्यक्रम समाज कल्याण कृषि आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।