शादी के नाम पर गैंग बनाकर करते थे लूटपाट
बुलन्दशहर : सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मसौता से पांच दिन पहले गैंग के साथ नकदी जेवरात लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसकी सहयोगी महिला के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं घटना का खुलासा करते हुए एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के गांव मसौता निवासी युवक की शादी दिल्ली निवासी आरोपी महिला के साथ 31 जनवरी 2020 को शादी हुई थी शादी के 7-8 दिन तक आरोपी महिला गांव निवासी युवक के साथ उसकी पत्नी के रूप में रही बताया कि घटना वाली दिन से एक दिन पहले आरोपी महिला ने मोबाइल कर अपने परिजनों को घर पर बुलाया और रात्रि में मौका देखकर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए पीड़ित की तहरीर पर सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी महिला समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी सिकंदराबाद पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी महिला समेत उसकी महिला सहयोगी को जनपद गौतमबुद्ध नगर के खेरली स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है वहीं एएसपी गोपाल चौधरी, ने दूसरे राज्यों के में भी इसी तरह की घटनाओं को गैंग द्वारा अंजाम दिया जाना बताया है पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।