ठंडाई का प्रसाद लेने के लिए शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
शिकारपुर : नगर में सोमवार को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि पर ठंडाई बांटी गई । ठंडाई लेनें के लिए काफी दूर दराज के लोग आयें लोगों ने बताया कि ठंडाई महाशिवरात्रि पर बंटती है और ये ठंडाई कालीचरन हलवाई छोटू शर्मा, बंटवाते है ये ठंडाई शुद्ध दूध से बनतीं है और बहुत ज्यादा संख्या में मेवा भी डाली जाती है ठंडाई में कालीचरन हलवाई के यहां से जानकारी मिली कि हम महाशिवरात्रि पर भोले बाबा जी पर भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में लोगों को ठंडाई बांटते है ठंडाई बांटने से हमारा मन खुश रहता है।