पांच देशों की रेलवे पुलिस की दौड़ प्रतियोगिता में उपनिरीक्षक विवेक ने जीता गोल्ड मेडल

बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के गांव जटपुरा के रेलवे उपनिरीक्षक विवेक ने एक बार फिर पन्द्रह सौ मीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल गत 23 फरवरी को श्रीलंका में हुई थी पांच देशों के रेलवे पुलिस की दौड़ प्रतियोगिता। जिसमें आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, भारत, श्रीलंका, बंगलादेश ने रूस में हिस्सेदारी की थी जिसमें विवेक ने 3.46 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ पूरी की इस दौड़ की बदौलत दो माह पहले रेलवे में उपनिरीक्षक पद पर तैनाती पाने के बाद ये भी पहली इंटरनेशनल रेस है इससे पहले भी कई नेशनल और इन्टरनेशनल रेस में भी विवेक ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं । श्रीलंका में आयोजित रेस में गोल्ड मेडल हासिल करने पर उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।