प्रदर्शनी में साफ-सफाई व विज्ञान के नये आयामो को लेकर लोगो को दी जानकारी
पहासू : के अलीगढ़-पहासू रोड़ पर स्थित सर् सैय्यद कान्वेंट स्कूल में छात्र व छात्राओं ने बहुत ही शानदार विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन कर लोगो का मनमोह लिया जिसमे उन्होंने सफाई उपकरणों के साथ ही विज्ञान के नये-नये आयामो की कलाकृति पेंटिंग व थर्माकोल पर उकेर कर उनको साकार किया साथ ही लोगो को साफ- सफाई का सन्देश दिया क्योंकि सफाई उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है उन्होंने अपनी कलाकृति के द्वारा समाज को एक संदेश दिया जिसमें छात्र मोनिश खान, हबीबा यूसुफ, कुमारी भावना, सिमरा, सानिया मंतशा, शबनूर, माहिनूर, रहनुमा, इकरा, कु0 सानिया, रिफत , इफ़्फ़ा, व अयान आदि दर्जनों छात्र व छात्राओ ने सोलर सिस्टम, एन्विरोमेंट, condensation, आक्सीजन चक्र, Photosynthesis , टीवी0 मेडिकल, वाटर साईकल, Digestive System, Solar Energy, Good Habits, के साथ ही साफ सफाई के नायब यंत्र बनाकर लोगो को इसके बारे में जानकारी दी, उस समय स्कूल स्टाफ में मौहम्मद कासिम, फैजान खां, तहसीन, विनय कुमार, हाफिज नजाकत, जमशेद, अतहर, आसिफ, महताब, मैडम जिया मशरुर, नगीना, उजमा, फराह, मुस्कान, रुखसार, आदि स्कूली स्टाफ के साथ ही नगर के हाजी यूसुफ, शब्बू खान, बबलू, सौरभ, आबिद, सुहैल सूर्या, नदीम खान, यासीन मलिक, इरफान, शेर मौहम्मद, आदि अन्य अभिभावक व क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।