"मायके वालों ने सुसरलियों पर लगाया विवाहिता को फांसी लगाकर मार डालने का आरोप"
बुलन्दशहर : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल जनों ने फांसी लगाकर मार डाला मृतका के पिता ने मृतका के पति सास ससुर चचिया ससुर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नरौरा थाने में करा दी है मिली जानकारी के अनुसार थाना नरौरा के बेलौन पुलिस चौकी प्रभारी आर के मिश्रा ने बताया कि है श्वेता उर्फ ज्ञानवती पुत्री भूरे सिंह निवासी नगला चूड़ा थाना इगलास जिला अलीगढ़ की शादी चार वर्ष पूर्व टिकू उर्फ सुमित कुमार निवासी बैलोन थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।
लड़की के पिता ने बताया है कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालजन आए दिन झगड़ा मारपीट करते थे दहेज की मांग पूरी न होने पर हमारी लड़की को ससुराली जनों ने फांसी लगाकर मार डाला है लड़की के पिता भूरे सिंह, ने मृतिका के पति सास ससुर चचिया ससुर के खिलाफ नामजद धारा 498 ए 304 बी 3/4 दहेज अधिनियम के अन्तर्गत थाना नरौरा में रिपोर्ट दर्ज करा दी है
पुलिस चौकी प्रभारी ऋषि कुमार मिश्रा, ने मृतका के पति ससुर को हिरासत में ले लिया है जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह डिबाई कर रहे हैं।