संजीव तेवतिया बने भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष

ग्राम किसौली में आयोजित महापंचायत में हुआ भाकियू की कार्यकारिणी का विस्तार


बुलन्दशहर : अगौता क्षेत्र के ग्राम किसौली में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के विस्तार पर भी चर्चा करते हुए ग्राम किसौली निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक संजीव तेवतिया को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है । उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष  पंडित सचिन शर्मा, ने संजीव तेवतिया को मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा है जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद महापंचायत कार्यक्रम में बोलते हुए संजीव तेवतिया, ने यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में किसान भाइयों की समस्यों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जायेगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के संगठन विस्तार के क्रम में अन्य युवाओं को भी भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराई गयी भाकियू की इस महापंचायत कार्यक्रम में विकास सिंह महरौली प्रभारी मेरठ मंडल, अभिनव सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष, मटरू नागर राष्ट्रीय प्रवक्ता, अशोक नागर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष,ठाकुर मुकेश सोलंकी प्रदेश महासचिव, ग्राम किसौली निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व युवा नेता पपिंद्र तेवतिया,सक्षम तेवतिया, रोहित तेवतिया, नितिन तेवतिया, अवतार तेवतिया, सुंदरपाल शर्मा, गौरव कादयान, सोनू तेवतिया, सुमित तेवतिया, आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।