ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है फीडबैक फाउंडेशन संस्था। जहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नेतृत्व में फीडबैक फाउंडेशन संस्था मिलकर जॉन 2 में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। फीडबैक फाउंडेशन संस्था लोगों को स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है।
संस्था की टीम आज जैतपुर एवं सोनपुर गांव में मॉर्निंग फॉलो अप का कार्यक्रम सुबह 5:00 बजे से गांव में बनी निगरानी समिति के लगभग 15 से 20 सदस्यों के साथ गांव के खुले में शौच होने वाले स्थलों पर भ्रमण किया इतना ही नहीं जैतपुर वसपुर प्राथमिक विद्यालय में लोगों द्वारा खुले में शौच नहीं जाने की शपथ भी दिलाई गई जैतपुर गांव में पेड़ पुराने कचरे के ढेर को जेसीबी की मदद से हटवाया गया इस अभियान में 50 से ज्यादा महिलाएं व पुरुष भी शामिल हुए साथ ही गांव में आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं के साथ मीटिंग की जिसमें ब्लॉक बिसरख के स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही । साथी अल्फा फर्स्ट के आरडब्ल्यू , जैतपुर गांव , ग्राम सिवनी व अन्य गांव ने भी हिस्सा लिया।
स्वच्छता पर जागरूक कर रही लोगों को फीडबैक फाउंडेशन संस्था