ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भेजनी होगी लाइव लोकेशन

 गौतमबुध नगर : जिले में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराध व ट्रैफिक पर कड़े से कड़े कदम उठाए गए हैं। जिसके चलते आलोक सिंह कमिश्नर ने साइबर अपराध विवेचना एवं डिजिटल फॉरेंसिक एक्ट के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगाने व ट्रैफिक से संबंधित समस्या को सुलझाने पर भी कदम उठाए हैं। जैसे कि पुलिस कर्मी को भेजनी होगी लाइव लोकेशन, चौराहे पर पहुंचते ही भेजनी होगी लोकेशन, लापवाही से निपटने के लिए अपनाया गया तरीका, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग टीम को निगरानी की जिम्मेंदारी दी गई है।