20 मार्च के बाद बाहर से आकर रह रहे लोगों को नगर पंचायत में देनी होगी सूचना छुपाने पर होगी कार्रवाई

 बुलन्दशहर : खानपुर। 20 मार्च 2020 के बाद कस्बे मे बाहर से आए लोगों को नगर पंचायत कार्यालय मे सूचना देनी होगी जानकारी छुपाई तो होगी कानूनी कार्रवाई सोमवार को नगर पंचायत ने बाहर से आए लोगों की जानकारी देने के लिए कस्बे मे मुनादी कराई मुनादी मे कहा गया कि जो लोग कस्बे मे 20 मार्च 2020 के बाद बाहर से आकर यहॉ रह रहे हैं व स्वयं या उनके आस पड़ोसी इसकी सूचना तुरन्त नगर पंचायत कार्यालय या अपने वार्ड सभासद को दें यदि कोई भी व्यक्ति सूचना छुपाएगा और उसकी जानकारी किसी अन्य स्रोत से मिली तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मामले मे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति 20 मार्च के बाद से बाहर से यहॉ आकर रह रहे हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है जो भी व्यक्ति सूचना छुपाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है उन्होने बताया कि जो व्यक्ति जिले के बाहर से आए हैं उनको उनके परिवार सहित अगले 14 दिन घर पर ही रहना है ताकि उनमे किसी तरह के लक्षण आएं तो समाज को समय रहते कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।