आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सरकार के लगे 107 करोड़ रुपये, कब्जे में ले सकती है योगी सरकार


रामपुर : समाजवादी पार्टी के कद्दावेर नेता व रामपुर सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कारण, जहां एक तरफ आजम खान को कोर्ट से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है तो वहीं अब उनके ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। दरअसल, रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूनिवर्सिटी संबंधित एक रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें बताया गया है कि जौहर यूनिवर्सिटी में उत्तर प्रदेश सरकार का करीब 107 करोड रुपये भावनों के निर्माण में लगा हुआ है।
रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 1 वर्ष के कार्यकाल में आजम खान की निजी ट्रष्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को लेकर जितनी शिकायतें आईं। तमाम शिकायतें सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां भी की गईं और अलग-अलग मंत्रालयों में भी की गई। जिनकी जब जांच रिपोर्ट सामने आई है तब यह बात साफ हुई कि रामपुर सांसद आजम खान ने सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार का सरकारी 107 करोड़ रुपये गलत तरह से अपनी निजी जौहर ट्रष्ट में बनने वाले भवनों में इस्तेमाल किया। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके हमने सरकार को भेजी है। अब शासन से जो भी निर्देश आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।


भाजपा नेता ने खोला था आजम के खिलाफ मोर्चा


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश हनी ने सूबे की सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस दौरान उन्होंने उनकी निजी जौहर ट्रस्ट को लेकर दर्जनों शिकायतें सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां पर की थींं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग में खुद स्वयं जाकर के भी उन्होंने इस बाबत शिकायत की। जिसे सरकार ने गंभीरता से लेकर उनकी जांच रामपुर के अफसरों से कराई।