आखिर किस की सह पर चल रही है ये लोवरलोड डग्गेमार बस

 डग्गेमार बसों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही विभागीय अधिकारी क्यों सोये कुम्भकर्णी नींद में



शिकारपुर : मेरठ-बदायूं हाईवे पर डग्गामार बसों की भरमार  प्रशासन की मिलीभगत के चलती डग्गामार बसे सवारियों को भूसे की तरह भरकर ले जाती हैं शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन डग्गामार बसों के चालकों के खिलाफ विभागीय अधिकारी क्यों कोई कार्रवाई नहीं करते है डग्गामार बसों के चालक छतों पर बैठाने के साथ-साथ सवारियों को बसों की साइड में खड़ी कर ले जाते हैं डग्गामार बसों की चपेट में आकर कई बार हादसे भी हो चुके है डग्गामार बसों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलती डग्गामार बसों के चालक बेखौफ होकर डग्गामार बसों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं !