आखिर सरकार कर क्या रही है गौमाता के लिए "हेमन्त चौधरी


शिकारपुर : तहसील के गांव रानऊ के निकट एक मृत गोवंश की सूचना अपने गौ सेवक नितेश बजरंगी द्वारा प्राप्त हुई जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हेमंत चौधरी, नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया, अपने गोसेवक भाइयों के साथ यथा स्थान पर पहुंचे गोवंश कि हालात देखी और जेसीबी बुलाकर गोवंश का भूमि दहन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा अपने सभी गौ सेवक भाइयों का हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं। इस कार्य में योगदान के लिए वहीं शिकारपुर पुलिस प्रशासन का भी बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं।