अब घर नही पहुंच पाएंगे दिल्ली से निकले मज़दूर

*14 दिन पूरा होने पर ही घरों को जा सकेंगे*


*लॉकडाउन का समय पूरा होने पर ही जा सकेंगे*


यूपी के मुख्य सचिव ने सभी जिलों को लिखा पत्र


जो लोग बाहर से घर पहुंच रहे उनकी जांच हो- *मुख्य सचिव*


 बाहर से आए लोगों को जनसामान्य से दूर रखें, धर्मशालाओं,हॉस्टलों में क्वारेंटाइन करें- *मुख्य सचिव*


 मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था करें- *मुख्य सचिव*


 क्वारेंटाइन के बाद ही घरों को भेजें- *मुख्य सचिव*


 डीएम और एसपी,पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र


आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित हो


 ईंट भट्ठों के मजदूरों को खाने-पीने को दिया जाए- *मुख्य सचिव*


जिलों में आपूर्ति की व्यवस्था की जाए- *मुख्य सचिव*


उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और डीजीपी का निर्देश केवल ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां चालू रहेगी सब कुछ बंद कोई व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखना चाहिए।