अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने भेंट की थर्मल स्कैनिंग मशीन

 कोरोना वायरस के चलते हुये एक समाज सेवी ने सीएचसी प्रभारी को थर्मल स्कैनिंग मशीन देकर कहा कि लोगों की करें मदद


बुलन्दशहर : डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खुशी की लहर कोरोना बैश्विक महामारी से पूरा विश्व इस समय जुझ रहा है भारत में भी यह महामारी तेजी से पैर पसारने लगी इसी महामारी के चलते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा डिबाई के संयोजक प्रदीप राघव द्वारा डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हेमंत गिरी को कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की जांच करने के लिए थर्मल स्कैनिंग मशीन सौंपी है जिससे इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके।