जिलाधिकारी द्वारा 10 मार्च के बाद विदेशों या अन्य राज्यों से लौटे लोगों को स्कैनिंग कराने हेतु दिये गये निर्देश के तहत सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में कुल 270 लोगों का चेकअप कराया। परीक्षण में 11 लोग कोरोना संदिग्ध पाये गये। जांच के दौरान 21 विदेशों से आये लोगों ने और शेष अन्य लोगों ने जांच कराई। जिसमें एक विदेशी व्यक्ति तथा 10 अन्य लोग कोरोना संदिग्ध पाये गये। जिनको क्वारंटाइन करते हुए सैंपल जांच हेतु भेज दिया गया। शेष लोगों को घर पर ही 14 अप्रैल तक एकांतवास में रहने की सलाह दी गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 270 लोगों की जांच की गई। जिसमें विदेश से आए व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मिलने पर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। शेष सामान्य पाए जाने वाले व्यक्तियों को अपने घर में 14 अप्रैल तक होम क्वारंटाइन कराया गया है।
इसके अतिरिक्त 10 अन्य संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी कहा कि 10 मार्च के बाद विदेश से लौटे व्यक्ति अस्पताल आकर अपनी स्कैनिंग करा लें। इसमें उनके व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। चेताया कि 31 मार्च की शाम चार बजे तक कोई अपनी जांच नहीं कराता है, तो उसे महामारी अधिनियम के अंतर्गत बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा।