बसपा नेता ने क्षतिग्रस्त फसल का दौरा कर प्रशासन से की तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग

 शुक्रवार शाम को बेमौसम बारिश ओलावृष्टि ने किसानों पर ढाया कहर फसल हुई चौपट किसान हुआ बर्बाद



बुलन्दशहर : अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात में भीषण ओलावृष्टि के चलते किसान की फसल पूरी तरह से चौपट जिला सचिव बसपा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किसानों के साथ खेतों का दौरा कर बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया तथा उपजिलाधिकारी अनुपशहर जिलाधिकारी बुलन्दशहर से वार्ता कर क्षतिग्रस्त फसल का तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग शुक्रवार शाम बेमौसम बरसात में भीषण ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान के किसानों से फसल क्षति ग्रस्त का दौरा करने पहुंचे जिला सचिव बसपा नेताओं के साथ जिस के क्रम में रोरा सुनाई जिनाई शौरामपुर बिरौली मलकपुर शोरला आदि गांव में किसानों के खेत पर जाकर में मिलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई सरसों की फसल तथा गोभी किसानों के पशुओं के चारे गेहूं जो गन्ना आदि फसलों में भारी नुकसान दौरा कर उपजिलाधिकारी अनुपशहर पदम सिंह तथा जिलाधिकारी महोदय बुलन्दशहर से तत्काल फसल का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए पत्र दिया दौरा करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य नेम पाल सिंह राय सिंह प्रधान रविंद्र शर्मा अजीत कुमार शर्मा शिवलाल बघेल दीपक कुशवाहा रघुराज पवार ब्रह्मपाल ठाकुर सुनील चौधरी भीष्म सिंह लोधी निजाम खान प्रधान सहित दर्जनों किसान में नेता साथ रहे।