भड़काऊ भाषण देने के आरोपी BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ सिक्योरिटी

 कपिल मिश्रा को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है, इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ 24 घंटे 6 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे



नई दिल्ली : भड़काऊ भाषण देने के आरोपी BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ सिक्योरिटी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (फाइल फोटो-PTI)
कपिल का दावा- मुझे मिल रही थी धमकियांगृह मंत्रालय ने कपिल मिश्रा को दी सुरक्षा
दिल्ली हिंसा से पहले अपने भड़काऊ भाषण को लेकर सुर्खियों में आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है. कपिल मिश्रा को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ 24 घंटे 6 जवान तैनात रहेंगे. बीते दिनों ही कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे धमकियां मिल रही है। 
इससे पहले कपिल मिश्रा को 2017 में सुरक्षा दी गई थी, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला हुआ था. उस समय कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक थे. हालांकि, उस दौरान उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन कुछ दिन पहले कपिल मिश्रा ने सुरक्षा की मांग की थी। 
धमकी मिलने की शिकायत पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने 1 मार्च को ट्वीट करते हुए कहा था कि मुझे भारत और विदेश से फोन, व्हाट्सएप और ईमेल पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि उन्हें अपने खिलाफ शुरू किए गए नफरत वाले अभियान से डर नहीं लगता। 
2 PSO और 4 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
कपिल मिश्रा के साथ दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मिले हैं, जो उनके साथ चौबीसों घंटे रहेंगे. इसके अलावा चार और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएसओ में से एक स्वचालित राइफल से लैस होगा, जबकि दूसरे के पास पिस्टल होगा. बाकी चारों पुलिसकर्मी हथियारों से लैश रहेंगे
भड़काऊ भाषण देने का आरोप
दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने जाफराबाद क्षेत्र के मौजपुर चौक पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक सभा का नेतृत्व किया था. इसके बाद सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा की चपेट में आने से अब तक 46 लोगों की मौत हुई है।