बुध गोचर 2020: जानिए बुध का राशि परिवर्तन से होने वाले प्रभाव के बारे में


सौरमंडल के सभी ग्रह अपने निर्धारित समय पर गोचर करते रहते है| इस कड़ी में बुद्धि, ज्ञान, व्यापार व शिक्षा के कारक बुध ग्रह का गोचर 13 जनवरी को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया| मिथुन व कन्या राशि के स्वामी बुध को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है| बुद्ध की कृपा से ही जातक विद्वान होता है, उसकी तर्क क्षमता मजबूत होती है, संचार कौशल में बेहतर होता है| बुध कन्या राशि में उच्च के तो मीन राशि में नीच के माने जाते हैं ।
सूर्य, शुक्र और राहू इनके मित्र ग्रह हैं चंद्रमा शत्रु ग्रह है, और शनि, मंगल, बृहस्पति और केतु के साथ इनका संबंध तटस्थ है| ये बुद्धि, वाणी, शिक्षा, शिक्षण, गणित, तर्क, यांत्रिकी, ज्योतिष, लेखाकार, आयुर्वेद, लेखन, प्रकाशन, रंगमंच, एवं निजी व्यवसाय आदि के कारक माने जाते हैं| मातृपक्ष के सगे-संबंधियों का प्रतिनिधित्व भी बुध करते हैं| साथ ही बुध मस्तिष्क, जिह्वा, स्नायु तंत्र, कंठ-ग्रंथी, त्वचा, गर्दन आदि के भी प्रतिनिधि हैं| बुध के नकारात्मक प्रभावों से स्मरण शक्ति का क्षय, सिर दर्द, त्वचा आदि के रोग उत्पन्न होते हैं| बुध को एक पुरुष लेकिन नपुंसक ग्रह माना जाता है, ये उत्तर दिशा व 27 नक्षत्रों में से अश्लेषा, ज्येष्ठ और रेवती इन तीन नक्षत्रों के स्वामी हैं| बुध का राशि परिवर्तन करना जातक की कुंडली में भाव स्थान के अनुसार शुभाशुभ प्रभाव डालता है ।
बुध गोचर प्रभाव-
बुध ग्रह बाल अवस्था का कारक ग्रह है| इसी विशेषता के कारण यह क्रूर ग्रहों के साथ जैसे की सूर्य, मंगल, के साथ होने पर क्रूर ही प्रभाव देता हैं| पाप ग्रह जैसे की राहु, केतु, और शनि के साथ रहने पर अशुभ फल प्रदान करते हैं| तथा सौम्य ग्रहों जैसे कि चंद्रमा, गुरु, और शुक्र के साथ रहने पर शुभ फल देते हैं। साथ ही बुध ग्रह दशम भाव, और चतुर्थ भाव (सुख भाव) का कारक हैं| और व्यक्ति के जीवन में सुख, वैभव, मान, सम्मान, और संपत्ति को देने वाले  बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि 
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए बुध ग्रह तीसरे एवं छठे भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान दशवें भाव में प्रवेश करेंगे| इस गोचर के दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपनी तार्किक बुद्धि के दम पर अपने विरोधियों को परास्त करेंगे| आप अपनी मेहनत के दम पर व्यवसाय में सफलता प्राप्त करोगे| इस समय अवधि में आपकी बुद्धि का स्तर बढ़ेगा और कार्यस्थल में आपके प्रदर्शन से सभी खुश होंगे, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका अच्छा तालमेल बनेगा| बिजनेस करने वालों को धन का लाभ मिल सकता है| विरोधियों का पक्ष कमजोर होगा और समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी| जिससे आने वाले समय में आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं ।


उपाय-


तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें|


गणेश जी का पूजन करें व उन्हें दूर्वा अर्पण करें|


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह दूसरे एवं पांचवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान नवमें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान आपका भाग्य आपका हाथ कम देगा, लेकिन आप अपने कर्म के बल पर सफलता प्राप्त करेंगे| इस समय इस राशि के कई जातक अपनी आर्थिक हालत को सुधारने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं| करीबी दोस्त इस समय आपके साथ खड़े नजर आएँगे| इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा और आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे| इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,आप किसी बिजनेस संबंधी यात्रा पर जा सकते हैं इस दौरान आप अपने परिजनों के लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित होंगे| घर में चीजें शांतिपूर्ण रहेंगी और आप अपने परिवार और जीवनसाथी से मिलने वाले समर्थन की सराहना करेंगे| यह समय अपने पराक्रम से सफलता प्राप्त करने का है ।


उपाय-


छोटी कन्याओं का पूजन करना कल्याणकारी रहेगा|


इस गोचर के दौरान फिटकरी से दांत साफ करने से लाभ मिलेगा ।


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि एवं चौथे भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान आठवें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस भाव की गिनती त्रिक भावों में की जाती है, यहाँ गए हुए बुध अपना शुभत्त्व थोड़ा कम हो जाता है| इस समय प्रत्येक निर्णय सोच समझ कर लें| नौकरी पेशा लोगों की आय में इस समय वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं| यह समय आपके लिए विशेष संभल कर रहने का है, विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें, क्योंकि इस दौरान आपका स्वास्थ्य अधिक बिगड़ सकता है| बिजनेस में कार्यरत लोग भी लेन-देन व धन निवेश करने को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें, इस समय अब्धि में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है ।


उपाय-


अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए चार मुखी रुद्राक्ष बुधवार को धारण करें|


बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलने से लाभ होगा ।


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके बाहरवें एवं तीसरे भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान सातवें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान आपको बुद्धिमता से कार्य करने होंगे अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है| इस गोचर के दौरान आपको अपने व्यापारिक सहयोगियों के साथ बहसबाजी करने से बचना होगा, अगर आप अपनी बात को ज़बरदस्ती मनवाने की कोशिश करेंगे तो आपको कई परेशानियों का सामना इस दौरान करना पड़ सकता है| इस समय अवधि में आपको अपने भाई-बहन का भरपूर सहयोग मिलेगा| विदेशी स्रोत से जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है, इस दौरान कुछ बेवजह की यात्राएं होने से आपका धन खर्च होगा ।


उपाय-


ब्राह्मणों को खीर और भोजन करवाएं, अंत में वस्त्र दक्षिणा आदि का दान दें|


दो मुखी रुद्राक्ष पहनना श्रेष्ठ रहेगा ।


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके ग्याहरवें एवं दूसरे भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान छठे भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| छठे भाव में बुध का गोचर संघर्ष की स्थिति को दर्शाता है, इस भाव से शत्रु, कर्ज और रोग का विचार किया जाता है| यह समय आपके लिए थोड़ा परेशानियों से भरा रह सकता है| कामयाबी प्राप्त करने के लिए थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा| इस राशि के कुछ लोग इस समय जॉब में परिवर्तन भी कर सकते हैं| सामाजिक जीवन में आप अपनी वाणी की मिठास से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में कामयाब होंगे|कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलने के योग हैं ।


उपाय-


विष्णु सहस्रनाम स्त्रोत्र का पाठ करवाए|


बुधवार के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना श्रेयकर रहेगा ।


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि एवं दशवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान पांचवें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस समय अब्धि में संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है| शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा| कार्यक्षेत्र में भी अच्छी सफलता प्राप्त होगी, अविवाहित प्रेमी जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा, इस दौरान आप अपने प्रेमी के साथ अधिक से अधिक समय बिताना पसंद करेंगे, आर्थिक दृष्टि से हालात अच्छे बने रहने की उम्मीद है| आपकी सोच इस समय सकारात्मक दिशा में कार्य करेगी| स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आपको आवश्यकता है ।


उपाय-


बुध ग्रह की पूजा करवाएं और ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: इस मंत्र का रोज 108 बार जप करें|


साबूत हरी मूंग का दान विशेष लाभकारी रहेगा ।


तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से नवमें एवं बाहरवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान चौथे भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस गोचर काल में आपको कई क्षेत्रों से शुभ समाचार मिलने के योग हैं| इस राशि के कुछ जातक इस समय नया मकान या वाहन खरीद सकते हैं| इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा| यदि आप अपने दम पर कुछ शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आप इस समय एक शानदार व्यवसाय योजना बना सकते हैं| अगर आप किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, तो इस समय आपको उस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है| बिजनेस की दृष्टि से देखा जाए तो बुध का यह गोचर आपके लिए कुछ अच्छा साबित होगा ।


उपाय-


गणेशजी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं|


हरी वस्तुओं एवं हरे कपड़े का दान करें एवं विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें ।


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से आठवें एवं ग्याहरवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान तीसरे भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें| छोटे भाई बहनों को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है, समझदारी से काम लें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें| इस दौरान आपकी लघु यात्रा यात्रायें हो सकती है, जिससे आपको लाभ और आनंद की अनुभूति होगी| छोटे भाई-बहनों से किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है| लेकिन सम्बन्ध जल्दी ही बेहतर हो जायेंगे| भाग्य का पूर्ण साथ रहेगा, आप अपनी मेहनत से व्यवसाय में सफलता प्राप्त करेंगे ।


उपाय-


आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें, 


हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरो को करें| इससे श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होगी ।


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से सातवें एवं दशवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान दूसरे भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी| आपकी कला और संवाद शैली विकसित होगी| आप अपनी वाणी में आकर्षण महसूस करेंगे, जिससे लोग आपकी बातों के प्रभाव में आएंगे और आपके काम बनने लगेंगे| परिवार में सुख-समृद्धि आएगी, कोई शुभ कार्य परिवार में इस समय हो सकता है, जिससे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी| इस गोचर काल के दौरान छोटी से छोटी बीमारियों को अनदेखा ना करें।
उपाय-


विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें|


गायों को नियमित रूप से पालक या हरा चारा खिलाने से लाभ होगा ।


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से छठे एवं नवमें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान आपकी ही राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान अपने आप को मानसिक रूप से काफी स्थिर महशुस करेंगे, हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे| संपत्ति में निवेश से लाभ होगा| अपने से अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर कोई बड़ा फैसला लें| यह समय कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा| विवादों से दूर रहें यह आपके मान-सम्मान के लिए अच्छा रहेगा, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के योग हैं ।


उपाय-


किसी गरीब या जरूरतमंद को हरी मूंग, हरे फल, शहद, हरे पुष्प, हरी इलायची, कांस्य पात्र, हरी सब्जी, हरा कपड़ा, दक्षिणा सहित दान करें ।


सरसों का तेल दान करें।


कुंभ राशि (Aquarius)
कुम्भ राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से पांचवें एवं आठवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान बाहरवें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस समय अवधि में आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि होगी, लेकिन यह खर्चे आप अपनी सुख-सुविधाओं की पूर्ति हेतु खर्च करेंगे, आपको अचानक से किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है| जिसमे आपका पैसा और समय दोनों ख़राब हो सकते हैं आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा, लेकिन अनचाहे खर्चे बीच-बीच में आपको परेशान कर सकते हैं| इस दौरान आपका स्वास्थ्य विगड़ सकता है इसलिए अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें ।


उपाय-


सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें, और काले रंग की गाय की सेवा करें ।


किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र दान दें, 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी राशि से चौथे एवं सातवें भाव के स्वामी होकर इस गोचर के दौरान ग्याहरवें भाव मकर राशि में गोचर करेंगे| इस दौरान आपकी बौद्धिक क्षमता में सकारात्मक परिवर्तन होगा, आपके आर्थिक पक्ष की दृष्टि से यह गोचर आपकी कई आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकता है| यदि पहले से कोई व्यापार कर रहे हैं, तो उसमें नई साझेदारी करेंगे| व्यापार-व्यवसाय में दिन-प्रतिदिन के लाभ में बढ़ोत्तरी होगी, इस दौरान आप करियर, आर्थिक, व्यापार-व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रेम व वैवाहिक जीवन में अधिक बेहतर प्रदर्शन रहेगा ।