बुलन्दशहर : कोरोना वायरस के चलते नरौरा क्षेत्र के ग्राम बैलोन स्थित मां बेला भवानी स्थित एकमात्र सिद्ध पीठ के दर्शन उपाय 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है मां बेला भवानी परिक्रमा यात्रा के संयोजक डॉक्टर अखिलेश भारद्वाज ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश पर 31 मार्च तक मां बेला भवानी के पट बंद रहेंगे जिसके चलते नवरात्रि मेला भी लगना संभव नहीं है मां बेला भवानी के दर्शन को आए सैकड़ों श्रद्धालु वापस लौटे।
बुलन्दशहर 31 मार्च तक बन्द रहेगा बैलोन का मां बेला भवानी मन्दिर