ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन कम देने का लगाया आरोप
शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर विकुपुर में राशन डीलर ने गरीबों के हक पर डाला डाका, सरकार द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से मिलता है खाद्यान्न, लेकिन राशन डीलर की दबंगई के सामने प्रति यूनिट पर 2,3 से 4 किलो दिया जाता है राशन वही बुद्धवार को इसी समस्या को लेकर दर्जन भर ग्रामीण शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, से मिले जिस पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, को जांच के निर्देश दिए है वही पीड़ित ग्रामीणों के आपूर्ति विभाग के कार्यालय में बयान दर्ज किए गये है इस अवसर पर रामसिंह सरदार दिगपाल सिंह रामदास छोटे टोनी अजब सिंह भूप सिंह लोकेश निरंजन योगेश रामसिंह चरण दास आदि लोग मौजूद रहे।