आखिर यह लुका छुपी का खेल कब बंद होगा डग्गामार वाहनों का
बुलन्दशहर : डग्गामार बस का पिछले टायर फटने से कई सबारियों को चोट आई,
मोरजपुर से आगे अहमदगढ थाने के अन्तर्गत दिल्ली को जाने वाली डग्गेमार बस यूपी 14 जीटी 6652 बस का टायर अचानक फट गया जिससे बस में सवार कई यात्रियों को काफी चोटें आयीं लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, आखिर इन डग्गेमार बसों को आरटीओ ने क्यों नजरअंदाज कर रखा है कई बार इनकी शिकायत हो चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होतीं जिससे साफ नजर आता है कि आरटीओ की मिलीभगत से खुले आम डग्गेमार बसें धड़ल्ले से चल रहीं हैं।