डीएम साहब" अगौता में जिला सहकारी बैंक का चपरासी ग्राहकों से करता है अभद्रता

 ड्यूटी के दौरान दारू के नशे में बैंक के ग्राहकों से करता है अभद्रता मारपीट पर हो जाता है उतारु


बुलन्दशहर : बैंक में लेनदेन के लिए आने वाले खाता धारकों के साथ प्रतिदिन दारू के नशे अगौता के जिला सहकारी बैंक का चपरासी गाली गुफ्तार और अभद्रता करता है, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है बैंक के ग्राहक तथाकथित चपरासी की शिकायत बैंक मैनेजर से कई बार कर चुके हैं लेकिन मजाल है अभी तक किसी ने चपरासी को समझाने बुझाने या शिकायत करने के बावजूद भी वहां से हटाने की हिमाकत की हो। अब आस है तो बस डीएम साहब के दरबार से ही बाकि है, दरअसल यह पूरा मामला जनपद बुलन्दशहर के एक अगौता कस्बे में स्थित जिला सहकारी बैंक में चपरासी के पद पर तैनात सुनील का है जो दारू पिने का अदि है तथा प्रतिदिन दारू पीकर ड्यूटी पर तैनात रहता है। जिससे बैंक का स्टाफ भी काफी हद तक ऊब चुका है मगर अभी तक आरोपी सुनील के खिलाफ किसी ने कार्यवाही करने की हिमाकत नहीं जुटाई है पूरा प्रकरण शुरू यहां से होता है कि जब रोजाना ग्राहकों के रूप में बैंक में महिलाएं और युवतियां भी आती जाती हैं मगर उनका सामना रोज एक शराबी युवक से होता है जो उन्हें देखकर अभद्रता करने लगता है तथा बेहद भद्दी भद्दी गालियां देता है चपरासी के इस रवैया से लोग बेहद परेशान हैं। तथा अपनी आवश्यकता और जरूरतों के लिए भी बैंक में आने जाने में लोगों के जहन में हिचकिचाहट बनी हुई है‌ अब देखना होगा कि क्या शराब का सेवन कर ड्यूटी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो जायेगी क्या आप बैंक के ग्राहकों और क्षेत्र की जनता को शराबी युवक से मिल पाएगा छुटकारा बैंक मैनेजर का कहना है कि कथित चपरासी के रवैया के बारे में उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित में शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके कारण यह बैंक में आए दिन ग्राहकों और बैंक के कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहा है एक बार पुन: उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए चपरासी को हटवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की जायेगी ओमप्रकाश सिंह, शाखा प्रबंधक अगौता।