शिकारपुर : कोरोना वायरस के बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान मनमानी करना एक व्यापारी को पड़ा भारी यह दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहा था जहां एसडीएम वेदप्रिय आर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने क्षेत्र कि जनता से पहले तो प्रार्थना करके समझाया तब जनता नहीं मानी तो अपनी सक्ती का पालन कर दिखाया प्रशासन ने सम्पूर्ण सक्ती के साथ आम पब्लिक को ज्यो के त्यो रोक दिया अभी पब्लिक कोरोना वायरस को मजाकों में ले रही हैं जब इस बात अंदाजा होगा तब घरों में दुबकने के लिए स्थान, ओढ़ने के लिए चादर, खाने के लिए भोजन, तब जनता भूख मरी कि कगार पर पहुंचेगी तब जनता को समझ आयेंगी एस आई सतेन्द्र कुमार, ने बताया कि पप्पू पुत्र नानक चन्द्र निवासी मुफ्ती वाड़ा अपनी दुकान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज