आप सभी से एक जरुरी निवेदन है जी ।
*यदि मालिक न करे आपको कोई भी गले में, खासी, जुकाम, नजला, स्वांस लेने में परेशानी होती है तो अपने डॉक्टर से फोन करके सलाह करें व उनके अनुसार ही चले जी"
आज अफवाओं का भी जोर है जिसमे लोग ऐसी ही सलाह दे रहे हैं, उनपर आपने ध्यान नही देना और न ही उनको मानना है जी
जैसे :-
1 कोई कहता है कि कोरोना की वैक्सीन या दवाई ये है जिसका नाम ये है इस तरह की बातों को बिल्कुल भी ध्यान नही देना है और न ही ऐसे मैसेज को आगे भेजना है जी ।
2 आम आदमी के घरेलू नुक्से से बचें जी
कोई आयुर्वेदिक डॉक्टर या किसी बीमारी का विशेषज्ञ है उनकी बातों को ही आगे शेयर करें व उन्ही को ही मानें जी
इस तरह की काफी अफवाये है उनसे बचने की कृपा करें जी ।
*आज प्रधान मंत्री जी ने भी इस बारे में सभी को बताया है जी ।
कोई भी परेशानी होती है भगवान न करे तो सबसे पहले अपने जानकार डॉक्टर से कॉल करके बात करें व उनके सलाह पर चलें व सराकरी निर्देशों का पालन जरूर करें जी,
आप सभी से निवेदन है जी ।
आयुर्वेदिक दवाइयों व साफ सफाई के लिए जल्दी ही आयुर्वेदिक डॉक्टर की वीडियो बनवाएंगे जी ।