सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा
शिकारपुर : एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्र जटपुरा मुकीमपुर, शिकारपुर जनता इंटर
कॉलेज, बोहिच मीरापुर, शिकारपुर सर्वोदय इंटर कॉलेज, सलेमपुर, शिकारपुर इंटर कॉलेज, सुरजावली, शिकारपुर जनता इंटर कॉलेज, पहासू रघुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज आंचरूकला, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण शिकारपुर शम्भू नाथ इन्टर कॉलेज,शिकारपुर
सूरजभान इन्टर कॉलेज, शिकारपुर डी.ए.पी. इन्टर कॉलेज, आदि का किया निरीक्षण।