बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव के एक गरीब एवं दुकानदार ने एक मंदिर के पुजारी की जांच करने के आदेश एस डी एम अनूपशहर ने पुलिस को दिए गांव अहार निवासी ब्रह्मगिरी पुत्र महेश गिरी ने एसडीएम अनूपशहर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर के निकास द्वार पर प्रसाद बेचने की दुकान काफी समय से लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता हूं इसी धार्मिक स्थल का पुजारी और उसका भाई ने मेरी दुकान के लकड़ी के तख्तों को उठाकर खेतों में डाल दिया और मुझे एवं परिवार ने उनका विरोध किया तो भद्दी भद्दी गालियां दी दोनों भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी जैसे तैसे परिवार का पालन-पोषण करता हूं यह मुझ से रंजिश रखते हैं एस डी एम अनूपशहर ने थाना प्रभारी को जांच करके रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
एसडीएम ने अहार पुलिस को पुजारी के पत्र की जांच कर रिपोर्ट देने के दिये आदेश