एसएसपी के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकरियों,थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के दंगा उपकरणो सहित अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही जनता से आपसी सदभाव,शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत,जागरुक किया गया है। 
नोट : सोशल मीडिया फेसबुक,ह्वाटस्एप,ट्विटर आदि प्लेटफॉर्म पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,भड़काऊ सामग्री अथवा पोस्ट व वीडियो शेयर,फॉरवर्ड न करें जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो।