गुलावठी पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ एक कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार

बुलन्दशहर : गुलावठी बीती रात गोकशी की सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस की अकबरपुर झोझा रोड स्थित आम के बाग में पशुओ की चोरी एवं गोकशी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी बदमाशों की घेराबंदी करने पर उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश मुन्नन घायल हो गया एवं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये अभियुक्त मुन्नन शातिर किस्म का गौ-तस्कर है जिसके द्वारा बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रों से गोवंशों आदि को चोरी कर आर्थिक लाभ के लिए गोकशी की घटनाएं की जाती हैं , अभियुक्त द्वारा काफी गोकशी एवं अन्य घटनाएं करने की बात स्वीकार की गई अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में पशु काटने के औजार एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किये गये है अभियुक्त मुन्नन के विरूद्ध थाना गुलावठी पर गोकशी आदि अपराधों के 24 अभियोग पंजीकृत हैं, तथा अभियुक्त गोकशी के तीन अभियोग में वांछित चल रहा था जिसके विरुद्ध पूर्व में NSA की भी कार्यवाही की जा चुकी है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


मुन्नन पुत्र नूरइलाही निवासी मौ0 पीर खाँ कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर बरामदगी एक जीवित गोवंश एवं भारी मात्रा में गोकशी करने के उपकरण एक तमंचा 315 बोर चार जिन्दा व दो खोखा कारतूस।