होली का पावन त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके हुआ सम्पन्न

 होली पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं



बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र में रंगों का त्यौहार दुलहैन्डी उत्साहपूर्वक मनाया गया लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं सुबह से ही बच्चों की टोलियां हाथों में गुलाल और रंगों की डिब्बी लेकर गलियों में निकल पड़ी बच्चों ने बुजुर्गों के माथे पर तिलक लगाया और पैर छूकर नमस्ते करके आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात युवाओं एवं महिलाओं की मंडली निकल पड़ी जमकर एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया चरौरा, जटपुरा, हसनपुर वांगर, अहार,पौटा बादशाहपुर,मौहरसा आदि गांवों में मनवीर सिंह,योगेश शर्मा, सुरेश लोधी, प्रदीप कुमार, ललित राघव आदि के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किए गए इन समारोहों में आरिफ चौधरी,शान मौहम्मद, शोएब अख्तर, निसार सैफी, शौकीन डाक्टर आदि मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की और हिन्दू समाज के लोगों के गुलाल लगाकर शान्ति सौहार्द की मिसाल कायम की। बुधवार को थाना परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया पुलिस कर्मियों ने जमकर रंगों के त्योहार का लुत्फ उठाया और एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया इस अवसर पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार, अनिल कुमार,धीरज तोमर, हरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार समेत पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।