जनपद गौतम बुध नगर में पहली बार किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा मिलने की संभावना

 गौतमबुद्ध नगर : जनपद में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बोड़ाकी, रामगढ़, मारीपत, मायचा, रिठौरी पल्ला,  के पास रेलवे फाटको पर फ्लाई ओवर बनाने जाने हैं।जिसके लिए dmic द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमे ग्रेटर नोएडा की तरफ तो सभी भूमि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है । लेकिन दूसरी तरफ नही है सिर्फ बोड़ाकी, छपरौला, पल्ला, में बाकी अन्य स्थानो पर dmic को किसानों से जमीन लेनी होगी जिसमें किसानों की जमीन का नए एक्ट के अनुसार अधिग्रहण किया जाएगा जिसमे किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा तय है। सर्किल रेट के 4 गुणा मुआवजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिये जा रहे 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर से अधिक होगा जिससे किसान खुश है क्योंकि किसानों को ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा दिये जा रहे मुआवजा से अधिक रेट मिल सकेंगा जिसमे दूसरी तरफ अधिग्रहण होने वाली जमीन भी रिठौरी, अजायबपुर, मायचा, बोड़ाकी समेत उन गांवों की पड़ती है जोकि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत ही आते हैं। यदि इन गावो में किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा मिल जाता है तो फिर ग्रेनो प्राधिकरण को भी रेत  3500 से बढ़ाने ही होंगे नही तो किसान कोर्ट का रुख करेंगे।