कासगंज कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र दुबे महिला थाना प्रभारी इंदु वर्मा के नेतृत्व में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से जनता द्वारा शहर मैं कराया गया पालन शहर के मुख्य (सोरों गेट) से होकर गुजरने वाले राहगीरों की दिखी खासी कमी एक-दो व्यक्ति ही निकल रहा है, रास्ते से मुस्तैदी के साथ चट्टान बनकर खड़ा है कासगंज पुलिस प्रशासन।
जनपद कासगंज में लॉक डाउन जनता पूर्ण रूप से कर रही पालन