जनपद में डीएम, एसएसपी ने चार कोरोना रैपिड एक्शन टीम का किया गठन

 एसएसपी कार्यालय में रैपिड एक्शन टीम को कोरोना वायरस को लेकर डीएम एसएसपी ने दिये टिप्स



बुलन्दशहर : कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से चार कोरोना रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने पुलिस कार्यालय में टीम के सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों के बारे में पम्पलेट, एनाउंसमेंट एवं अन्य माध्यमों से जागरूक किया जाए लोगो को बताया जाए कि ज्यादा जरूरी न हो तो बाहर न जाए और बाहर जाते समय मास्क, ग्लब्स एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें भीड़भाड़ की जगहों पर न जाये और एक मीटर की दूरी बनाए जाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाए जिलाधिकारी ने टीम को जानकारी देते हुए कहा कि वह भी लोगों से मिलते समय सावधानी बरतें और मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के पास जाते समय सूट का प्रयोग करें उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिकोण से जो मास्क, ग्लब्स एवं अन्य सामग्री उपयोग की जा रही हैं उन्हें उपयोग के उपरान्त नष्ट कर दें जिससे उन चीजों से वायरस के फैलने का खतरा न रहे कोरोना रैपिड एक्शन टीम को बचाव के लिए मास्क, ग्लब्स, चश्मा, सूट, सेनेटाइजर एवं अन्य वस्तुएं दी गई एसएसपी ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को समझाया जाए कि संक्रमित जगह से आने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाए उन्होंने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के बचाव एवं सावधानी के बारे में समझाया जाए कि हमारे आस पास कोई भी संक्रमित व्यक्ति हो सकता हैं इसलिए सावधानी बरतें।