जनता कर्फ्यू के दौरान शिकारपुर की जनता ने दिया पूर्ण सहयोग


शिकारपुर : जनता कर्फ्यू के दौरान शिकारपुर की जनता ने दिया पूर्ण सहयोग जनता कर्फ्यू को लेकर शिकारपुर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा अति व्यस्त बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, बड़ा बाजार, व मार्केट पड़ी है सुनसान इक्का-दुक्का लोग ही दिखे सड़कों पर सड़कों व मार्केट में पसरा पड़ा है सन्नाटा जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस दिखी मुस्तेद शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने अति आवश्यक कार्य को लेकर घर से बाहर निकलने का जनता से किया था आग्रह 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से की थी अपील।