कासगंज : जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने जनपद के समस्त राशन डीलरों को आदेश दिया है कि पात्र राशन कार्ड धारकों को उनके घर घर जाकर राशन वितरण कराया जाए सर्वप्रथम अंतोदय वालों को निशुल्क राशन दिया जाए एवं घर घर जाकर पास मशीन पर लाभार्थी द्वारा अंगूठा लगाने से पहले उसके हाथों को साबुन से साफ करा कर एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए दुकान पर राशन कदापि ना बाटे दुकान पर राशन बांटने से लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की संभावना रहती है जिससे लॉक डाउन में बाधा आएगी जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा जारी किया गया।
कासगंज अब डीलर पहुंचाएंगे घर घर राशन