कासीराम का जन्मदिन मनाने को लेकर बसपाइयों ने किया बैठक का आयोजन

कासीराम साहब का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान "ज्ञानेंद्र राघव जिला सचिव बसपा


बुलन्दशहर : बसपाईयों ने नगर अध्यक्ष अनूपशहर के आवास पर की बैठक बसपा जिला सचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव रहे मुख्य अतिथि बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रविंद्र कुमार संचालन नगर अध्यक्ष बबलू कुरैशी ने किया बैठक में 15 मार्च को होने वाले कांशीराम की जयंती भव्य समारोह को  सफलता के साथ मनाने व बेमौसम वर्षा विभीषण ओलावृष्टि से किसानों की हुई फसल बर्बाद को लेकर विस्तृत चर्चा कर देश में प्रदेश की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया बैठक को सम्बोधित करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा स्तर मुख्यालय पर मनाई जाने वाली कल 15 मार्च 2020 को कांशीराम साहब के जन्मदिन को भव्यता के साथ मनाने का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया उन्होंने देश और प्रदेश की सरकार को झूठों के जुमले बाजों की बताते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया तथा किसान नौजवान बेरोजगारी महंगाई अपराध भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर से विकास को नदारद बताया तथा नेताओं पर ठेकेदारों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उन्होंने हर भ्रष्टाचार को जुमले बाजों को बताते हुए उनका ध्यान जनहित की नीतियों से गायब बताया इस मौके पर रशीद गाजी ज्ञासुद्दीन सैफी राशिद गाजी सभासद बबलू कुरैशी क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह विजय सिंह बादशाह धर्मवीर सिंह प्रेम गौतम आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।