किसानों ने किया स्याना एसडीएम का घेराव 


बुलन्दशहर : स्याना चक्रवाती तूफान से फल पट्टी में नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना चक्रवाती तूफान से फल पट्टी में आम की फसल में हुआ है जबरदस्त नुकसान किसानों का दावा अभी तक फल पट्टी में नहीं हुआ है नुकसान का सर्वे मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एसडीएम स्याना का घेराव फल पट्टी घोषित है बुलन्दशहर की स्याना तहसील ।