कोरेना वायरस के चलते राजगढ़ जिले को किया गया अलर्ट

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाने में स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हुई बैठक



राजगढ़ : राजब्यावरा तहसील में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के कारण पूरे जिले में अलर्ट कर दिया गया
इसी को देखते हुए नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने आगामी त्यौहार रंग पंचमी पर शहर में निकलने वाले चल समारोह का रूट में परिवर्तन किया एवं समय भी 2 घंटे निश्चित किया गया जिसको लेकर थाने पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
साथ ही एसडीओपी नरसिंहगढ़ हेमाली सोनी ने बताया कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें जरा सी भी असावधानी आप को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए कभी भी कोई सी बीमारी होने पर तुरंत नजदीक अस्पताल ले जाएं जांच कराएं अपना आस पास कोई मरीज होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं साथ ही खांसते  समय अपने मुंह पर रुमाल आदि को प्रयोग करें
इस मौके पर थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज दीपेंद्र शर्मा बंटी शर्मा दिनेश शर्मा रामू सोनी देव वर्मा राजू जाड़ियां व पुलिस स्टाफ  सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर संपर्क करें।
 
 कोई भी न्यूज़ विज्ञापन आप हमारी ईमेल पर भेज सकते हैं। 


newskrantiindia@gmail.com


हमारा व्हाट्सएप नंबर है,  +91 941045 2548