बुलन्दशहर : नोवेल कोरोना वायरस 19 के वैश्विक संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डायल 112 की भूमिका न केवल व्यापक हो गई है बल्कि बेहद संवेदनशील भी हो गई है कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित समस्त PRV कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री वंदना शर्मा द्वारा समस्त PRV कर्मचारियों को पुलिस लाइन बुलाकर कर उनके प्रयोग हेतु निम्न सामान वितरित किया गया है, जैसे सैनिटाइजर, हैंडवॉश, डिटॉल साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, मास्क जो पूरी तरह वॉशेबल है जिनको कर्मचारीगण साबुन,डिटर्जेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर बार-बार प्रयोग कर सकेंगे साथ ही इस आपदा की घड़ी में PRV कर्मचारियों को नागरिकों की हर सम्भव मदद करने, इवेंट में पहुँचकर दूरी बनाए रखने एवं अपने हाथ आदि को नियमित सेनेटाइज करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कोरोना के संक्रमण से PRV कर्मचारियों के बचाव हेतु सैनेटाइजर, हैंडवॉश, मास्क आदि वितरित किया गया