कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने संभाला मोर्चा


बुलन्दशहर : कोविड कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बुलन्दशहर जिला प्रशासन भी सतर्क कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने संभाला मोर्चा एहतियात के तौर पर जनपद की मार्केट को कराया बन्द जनपद का जायजा लेने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, नगर क्षेत्र बुलन्दशहर में कर रहे भ्रमण घर के बाहर खड़े लोगों को पुलिस करवा रही घर के अन्दर जिलाधिकारी की अपील के बाद दुकान खोल चुके दुकानदारों की दुकाने भी पुलिस ने करवाई बन्द शहर के मुख्य मार्ग, बाजार, गलियां और चौराहों पर भी पसरा सन्नाटा गांव देहात से शहर में आ रहे लोगो को पुलिस भेज रही घर सड़कों पर मोटर व्हीकल का आवागमन न के बराबर सख्ती बरत रही पुलिस वाहनों के काट रही चालान व वाहनों को कर रही सीज कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बुलन्दशहर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से किया अनुरोध अपने-अपने घर मे ही रहे जनता एवं आवश्यक कार्यों के अलावा घर से बाहर न निकले जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रतिष्ठानों,दुकानदारों से की अपील केवल आवश्यक वस्तुओं,सेवाओं अस्पताल, दवाई, राशन, फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप आदि के विक्रेता ही अपने प्रतिष्ठानों को खोलें जिलाधिकारी ने दिए निर्देश की आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता भी रखें इस बात का ख्याल उनके यहाँ एकत्रित न हो पायें भीड़ ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके देश के कुछ राज्य कई जनपद एवं बुलन्दशहर के आसपास के कुछ जनपद में भी किया जा चुके है लॉकडाउन बुलन्दशहर जिलाधिकारी ने की जनता से अपील कि अपने जनपद में इस स्थिति से बचने के लिये सहयोग करें एवं लोगों को भी जागरूक करें।