डिबाई एसडीएम ने सहयोग की जनता से की अपील
बुलन्दशहर : डिबाई एसडीएम संजय सिंह ने कोतवाली में व्यापार मंडल के सदस्यों को बुलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी की राय मांगी गयी जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष क्यामुददीन गाजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिबाई प्रभारी हेमंत गिरि,सीओ विक्रम सिंह, कोतवाली प्रभारी ने जनता हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया कि दूध, सब्जी, किराना की दुकानें 7 से 10 बजे तक खुलेगी जिससे रोजमर्रा के सामान की दिक्कत न हो लेकिन दुकानदारों ने समय सीमा के बाद भी दुकानें बन्द नहीं की जिससे नाराज लोगों ने पुलिस से शिकायत की मौके पर पहुंकर पुलिस ने सख्ती के साथ बाजार बन्द कराया वही नगरपालिका के बाहर महिलाओं व पुरूषों की काफी भीड़ जुट गयीं जिनका कहना था कि सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को राहत देने के लिए खाते में एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है जिसकी जानकारी नगरपालिका कर्मचारी द्वारा ली गयीं तो पता चला कि केवल ठेला वालों के लिए योजना आयी थी जिसके फार्म भरकर शासन को भिजवा दिये हैं लेकिन गरीब लोगों को गुमराह करके नगरपालिका के सामने व नगर में खुली दुकानों से फार्म के नाम पर ठगाई की जा रही है जिसकी शिकायत भी की गयी जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने होली गेट पर ठेले पर मटर बिक्रेता के साथ की मारपीट और जमघट लगाकर खडे लोगों को घरों तक खदेड़ा और चेतावनी देकर कहा कि घरों में रहोगे तो जल्द ही कोरोना वायरस से छुटकारा मिल जायेगा।