गाजियाबाद : वैकमा वैलफैयर और फैक्टोटम स्वच्छता मिशन ने मिलकर गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन और माल में कॉरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । लोगो को कोरोनो वायरस के बारे में जानकारी दी गई मेट्रो स्टेशन में आने जाने वालों को जानकारी के पंपलेट बांटे गए और लोगो को मास्क और सेंटाइजियर दिए गए ।
संस्था के वॉलंटियर्स द्वारा सभी को सेंटिजियर से हाथ साफ करवाए गए, फैक्टोटम संस्था से महेश कुमार और वैकमा की ओर से सौमयता सिंह ने लोगों के बीच जाकर इसके बारे में बताया, वैकमा के अध्यक्ष सुनील नेगी ने कहा आज से हम ने इस अभियान की शुरुवात की है हम इसको लेकर प्रतिदिन अलग अलग जा कर लोगो को जागरूक करेंगे, वैकमा वैलफैयर और फैक्टोटम गाजियाबद में स्वच्छता पर्यावरण के साथ साथ हमेशा सामाजिक मुद्दों के लिए लोगो के बीच जा कर कार्य करती है और ये सिलसिला पिछले 5 साल
वैकमा की तरफ से संस्था अध्यक्ष सुनील नेगी, सौम्यता सिंह, रि. कैप्टन सी एस नेगी,
पी एस ढैला, आशा, राजेश, पंकज नेगी और फैक्टोटम स्वच्छता मिशन संस्था की ओर से महेश कुमार, संतराम यादव, श्याम सिंह और अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।