मंदिरों में लगने वाली भीड़ को रोकना होगा , प्रशाशन को इस संबंध में आदेश जारी करना जरूरी*
*मंदिरों में लोग नहीं मान रहे कोराना से जुड़ी जानकारी*
वैकमा वैलफैयर और फैक्टोटम स्वच्छता मिशन ने मिलकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम के *न्याय खंड 1 के साई मंदिर* में में कॉरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । ये अभियान का 12वा चरण था।
जागरूकता अभियान में आने वाले भक्तों को
सेंटाइजिर से हाथ साफ कराए गए।
वैकमा की ओर से सुनील नेगी और
सौमयता सिंह ने सभी को कोरोना को लेकर लोगों की जानकारी दी और साथ में जानकारी के पंपलेट बांटे गए और बच्चो को मास्क और सेंटाइजियर दिए गए ।
वैकमा द्वारा इस अभियान को नमस्ते गाजियाबाद का नाम दिया गया जिसमें लोगो को हैंडशेक की बजाय भारतीय परम्परा के अनुसार हाथ जोड़कर अभिनन्दन करने का आग्रह के साथ बेसिक हाइजीन रखने के बारे में जानकारी दी ।
सुनील नेगी ने बताया कि हमारा ये अभियान लगातार किया जा रहा और ये गाजियाबाद में चलने वाला सबसे बड़ा जागरूकता अभियान है।
वैकमा की तरफ से संस्था अध्यक्ष सुनील नेगी, सौम्यता सिंह, रि. कैप्टन सी एस नेगी,
पी एस ढैला , आशा, राजेश, पंकज नेगी और फैक्टोटम स्वच्छता मिशन संस्था की ओर से महेश कुमार, संतराम यादव और अमित ने अपनी भागीदारी निभाई ।